01 December 2005

संयुक्त हिन्दी कार्यशाला (20 एवं 21 मई 2005)

प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद में देशभर के मुद्रणालयों तथा टकसालों के कर्मचारियों की द्वि–दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का शुभारम्भ २० मई २००५ को हुआ। मुख्य अतिथि श्री डी॰एम॰ शर्मा उप महाप्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए इसके सफल होने की कामना मुख्य अतिथि ने की। इस अवसर पर श्री व्ही॰पी॰तिवारी, उप प्रबंधक संरक्षा तथा पर्यावरण कार्यशाला को सम्बोधित किया। कार्यशाला का प्रथम व्याख्यान वर्तनी और मानक भाषा पर केन्द्रित था। प्रतिभागियों ने इसे काफी रुचि के साथ सुना और पूरी सहभागिता की। डॉ॰ जगदीश व्योम ने व्यावहारिक रूप में होने वाली अशुद्धियों पर प्रकाश डाला जिसे सभी ने सुना, सराहा और अपनी आशंकाओं को दूर किया। इस अवसर पर कई ऍसे शब्दों पर प्रकाश डाला गया जिन्हे प्रायः गलत लिखा जाता है। प्र॰का॰का॰ होशंगाबाद के उप प्रबंधक श्री यशपाल सिंह रवि कम्प्यूटर पर प्रयुक्त होने वाली हिन्दी पर इस कार्यशाला मे चर्चा करेंगे। कार्यशाला को श्री एस॰ के॰ खण्डेलवाल, श्री ए॰के॰सिंह एवं श्री एम॰एल॰ जोशी भी सम्बोधित करेंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागी हैं— श्रीमती एम॰राज्यलक्ष्मी, श्रीमती पी॰करुणश्री, श्री पी॰ ईश्वर जितेन्द्र, श्री दयानंद ठाकुर हैदराबाद,
श्री एस॰ एस॰ पगारे, श्री अर्जुन वी॰ गवित नासिक रोड, श्री शशि राम, प्रमोद कुमार द्विवेदी नोएडा, श्री ए॰ के॰ चौबे देवास, श्री रजनीश रंजन सहाय, श्रीमती गीता सुधीर प्र॰का॰का॰ होशंगाबाद।
***

0 Comments:

Post a Comment

<< Home